Quantcast
Channel: CBSE PORTAL : CBSE, ICSE, NIOS, JEE-MAIN, AIPMT Students Community
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4009

CBSE Class-10 Exam 2017 : NSQF Scheme Question Paper, Hindi-B

$
0
0

CBSE Class-10 Exam 2017 : NSQF Scheme

Question Paper, Hindi-B

CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-1)

  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में मुद्रित पृष्ठ 7 हैं ।
  • प्रश्न-पत्र में दाहिने हाथ की ओर दिए गए कोड नम्बर को छात्र उत्तर-पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर लिखें ।
  • कृपया जाँच कर लें कि इस प्रश्न-पत्र में 18 प्रश्न हैं ।
  • कृपया प्रश्न का उत्तर लिखना शुरू करने से पहले, प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें ।
  • इस प्रश्न-पत्र को प‹ढने के लिए १५ मिनट का समय दिया गया है । प्रश्न-पत्र का वितरण पूर्वाङ्घ में १०.१५ बजे किया जाएगा । १०.१५ बजे से १०.३० बजे तक छात्र केवल प्रश्न-पत्र को प‹ढेंगे और इस अवधि के दौरान वे उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे ।
संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम )
(Course B)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
 
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
 
१. निम्नलिखित गद्यांश को प‹ढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : २x६=१२
भोजन का असली स्वाद उसी को मिलता है जो कुछ दिन बिना खाए भी रह सकता है । ‘त्यक्तेन भुंजीथा,ङ्क जीवन का भोग त्याग के साथ करो, यह केवल परमार्थ का ही उपदेश नहीं
है, क्योंकि संयम से भोग करने पर जीवन से जो आनंद प्राप्त होता है, वह निरा भोगी बनकर भोगने से नहीं मिल पाता । ब‹डी चीμजें ब‹डे संकटों में विकास पाती हैं, ब‹डी हस्तियाँ ब‹डी मुसीबतों में पलकर दुनिया पर कब्जा करती हैं । अकबर ने तेरह साल की उम्र में अपने बाप के दुश्मन को परास्त कर दिया था, जिसका एकमात्र कारण यह था कि अकबर का जन्म रेगिस्तान में हुआ था और वह भी उस समय, जब उसके बाप के पास एक कस्तूरी को छो‹डकर और कोई दौलत नहीं थी । महाभारत में देश के प्राय: अधिकांश वीर कौरवों के पक्ष में थे, मगर फिर भी जीत पांडवों की हुई, क्योंकि उन्होंने लाक्षागृह की मुसीबत झेली थी, क्योंकि उन्होंने वनवास के जोखिम को पार किया था ।

Click Here to Download Set-1

CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-2)

संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम )
(Course B)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
 
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
 

Click Here to Download Set-2

CBSE Class-10 Exam 2017 : Hindi-B (Set-3)

संकलित परीक्षा -II
SUMMATIVE ASSESSMENT – II
हिन्दी
HINDI
(पाठ्यक्रम )
(Course B)
निर्धारित समय : ३ घण्टे, अधिकतम अंक : ९०
Time allowed : 3 hours, Maximum Marks : 90
 
सामान्य निर्देश :
(1) इस प्रश्न-पत्र के चार खण्ड हैं - क, ख, ग और घ ।
(2) सभी खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है ।
(3) यथासंभव प्रत्येक खण्ड के उत्तर क्रमशः दीजिए ।
 
खण्ड क
भोजन का असली स्वाद उसी को मिलता है जो कुछ दिन बिना खाए भी रह सकता है । ‘त्यक्तेन भुंजीथा,ङ्क जीवन का भोग त्याग के साथ करो, यह केवल परमार्थ का ही उपदेश नहीं
है, क्योंकि संयम से भोग करने पर जीवन से जो आनंद प्राप्त होता है, वह निरा भोगी बनकर भोगने से नहीं मिल पाता । ब‹डी चीμजें ब‹डे संकटों में विकास पाती हैं, ब‹डी हस्तियाँ ब‹डी मुसीबतों में पलकर दुनिया पर कब्जा करती हैं । अकबर ने तेरह साल की उम्र में अपने बाप के दुश्मन को परास्त कर दिया था, जिसका एकमात्र कारण यह था कि अकबर का जन्म रेगिस्तान में हुआ था और वह भी उस समय, जब उसके बाप के पास एक कस्तूरी को छो‹डकर और कोई दौलत नहीं थी । महाभारत में देश के प्राय: अधिकांश वीर कौरवों के पक्ष में थे, मगर फिर भी जीत पांडवों की हुई, क्योंकि उन्होंने लाक्षागृह की मुसीबत झेली थी, क्योंकि उन्होंने वनवास के जोखिम को पार किया था ।

  Click Here to Download Set-3 

Courtesy: CBSE


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4009

Trending Articles